गौचर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में आज सोलवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना और युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था ।
कार्यक्रम में प्राचार्य आकाश सारस्वत ने समस्त संकाय सदस्यों और डीएलएड प्राशिक्षुओं तथा कर्मचारियों को सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलाई उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है इसमें युवाओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए

इस अवसर पर प्रशिक्षुओं के लिए चार्ट निर्माण , स्लोगन लेखन, भाषण और क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्राशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया , भाषण के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित किया गया
यह आयोजन युवाओं को चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने और जिम्मेदार बनाने में सफल रहा l
