गोपेश्वर।चमोली जिले के खैनुरी गांव के पास जंगल में घास लेने गई दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया । जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार खैनुरी गांव के पास ही जंगल में घास लेने गई कमला देवी पत्नी मोहन लाल उम्र 48 वष्र व सावत्री देवी पत्नी रघुवीर सिंह उम्र 46 पर भालू द्वारा हमला किया गया । जिस पर महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई। किसी तरह से महिलाओं ने शोर शराबा किया जिस पर अन्य महिलाओं के िचल्लाने के बाद भालू वहां से भाग निकला। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना चमोली थाने को दी गई। जिस पर थाना प्रभारी कुलदीप रावत मौके पर पहुंचकर 108 की मदद से दोनों गंभीर रुप से घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
भालू के हमले से दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल
