गौचर/चमोली। नगरपालिका क्षेत्र गौचर के पनाई गांव स्थित पन्नेश्वर शिवालय में आयोजित शिवमहापुराण कथा सुनने के लिऐ श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कथा श्रवण के दौरान शिव भक्त श्रद्धालु महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं
शिवमहापुराण कथा के सातवें दिन कथा व्यास आचार्य शक्ति प्रसाद देवली ने कहा कि देवों के देव महादेव की सच्चे मन से जो भक्ति करता है, आशुतोष महादेव उसके कष्टों को दूर कर देते हैं। कथा के प्रति पनाई गांव सहित स्थानीय लोगों में श्रद्धा का भाव बना हुआ है। इस दौरान पन्नेश्वर शिवालय मंदिर समिति के अध्यक्ष उमराव सिंह नेगी, सदस्यगण रघुनाथ सिंह बिष्ट, राकेश लिंगवाल, मुकेश नेगी, संदीप नेगी, जयकृत बिष्ट, मंगल सिंह पडियार, बलवंत सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह, सतेन्द्र नेगी, दीपक नेगी, के अलावा यंग स्टार क्लब पनाई के युवा शक्ति, मातृ शक्ति का भरपूर सहयोग इस धार्मिक अनुष्ठान के लिऐ मिल रहा है।
