देहरादून एकेडमी ऑफ डांस की 40 दिवसीय कार्यशाला “श्रेयस” का भव्य समापन

Dehradun: देहरादून एकेडमी ऑफ डांस द्वारा आयोजित 40 दिवसीय नृत्य कार्यशाला “श्रेयस” का भव्य रूप से समापन समारोह संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम देहरादून एकेडमी ऑफ डांस के प्रतिष्ठित कैंप 25 श्रृंखला का हिस्सा था, जिसे संस्था पिछले चार वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित कर रही है।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शिक्षाविद एवं राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री अकादमी की शिक्षा प्रशासक सिल्वी अग्रवाल द्वारा किया गया। संचालन की भूमिका में एस. के. चोपड़ा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व वायुसेना अधिकारी व शिक्षाविद विजय थापा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस बार की थीम “श्रेयस”, जिसका अर्थ ‘आशीर्वाद’ या ‘कल्याण’ होता है, के अंतर्गत कुल 45 छात्रों एवं 11 प्रशिक्षकों ने मंच पर अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में सतयुग से कलियुग तक की मानव जीवन यात्रा को दर्शाया गया और यह बताया गया कि कैसे इंसान चुनौतियों का सामना कर उनसे पार पाता है।

 

जूनियर वर्ग की प्रस्तुति “रंगों भरी ज़िंदगी” ने एक छात्र की भावनात्मक यात्रा, उसके अनुभवों और जीवन के विविध रंगों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

 

कार्यशाला के दौरान छात्रों को अकादमी के प्रशिक्षकों क्षितिज तथा प्रतिभा द्वारा योग, विभिन्न नृत्य शैलियों तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से व्यापक प्रशिक्षण दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में देहरादून एकेडमी ऑफ डांस के छात्र रहे कुछ प्रतिभागी अब प्रशिक्षकों की भूमिका में लौटे और इस फिनाले शो में भाग लिया। संस्था द्वारा एक दिव्यांग छात्र को भी मंच पर समान अवसर देकर समावेशिता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

 

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को 200 से अधिक दर्शकों, छात्रों, अभिभावकों, मित्रों और आम नागरिकों ने सराहा और आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *