नई टिहरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जौनपुर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों ,विद्यालय परिसरों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोकतंत्र और पर्यावरण दोनों के प्रति सहभागिता का आह्वान किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं को भी मतदाता शपथ दिलाई गई और उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से मनाने का आग्रह करते हुए मतदान संबंधित नारों का उत्साहपूर्वक उद्घोष किया गया। इस अवसर पर स्कूलों में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया गया, जिससे इस दिन का महत्व दोगुना हो गया।
जौनपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौघर में स्वीप नोडल विनोद सेमवाल और बीएलओ सीमा नक्चवाल द्वारा एक विशेष चौपाल का आयोजन कर उपस्थित सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार राजकीय इंटर कॉलेज भवान, नैनबाग, थत्यूड़, क्यारी, और धनोल्टी में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन आयोजनों में छात्रों, शिक्षकों, नवमतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को केवल उनके संवैधानिक अधिकारों की जानकारी देना ही नहीं, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सचेत और सक्रिय बनाना था।