गौचर मेले को भव्य स्वरूप देने हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चमोली।  आगामी 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की भव्य तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी सभागार कक्ष में मेला अध्यक्ष/जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण ने मेले की तैयारियों की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की। उन्होंने बताया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले को अधिक आकर्षक और सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने हेतु दुकानों के आवंटन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पार्किंग, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों के माध्यम से योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अधिकारियों को सभी तैयारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले दर्शकों और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसके लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने दुकानों के आवंटन में पूर्ण पारदर्शिता अपनाने पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि किसी भी व्यापारी को अधिकतम दो दुकानें ही आवंटित की जाएँ। साथ ही प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण, महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए शौचालय की व्यवस्था, तथा मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में जनप्रतिनिधियों, व्यापार संघ पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने मेले के आयोजन को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। स्थानीय व्यापारियों ने रियायती दर पर दुकान उपलब्ध कराने की मांग रखी। नवनियुक्त सभासदों ने कैरियर काउंसलिंग स्टॉल लगाने, बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर प्लास्टिक उपयोग पर नियंत्रण की आवश्यकता पर जोर दिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी दुकान आवंटन में प्राथमिकता देने की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने सभी सुझावों पर सकारात्मक विचार सुनिश्चित करते हुए मेलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *