हल्द्वानी। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का विभागीय गीत नाट्य योजना के तहत पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाता है। इसके लिए सूचना विभाग राज्य के सांस्कृतिक दलों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। जिसके तहत सोमवार को हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में सांस्कृतिक दलों का ऑडिशन कार्यक्रम शुरू हुआ है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून से आए संयुक्त निदेशक के एस चौहान ने कहा कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग राज्य सरकार की योजनाओं उपलब्धियों का प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से करता है। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नैनीताल गिरिजा जोशी, उधम सिंह नगर गोविन्द बिष्ट, व्यवस्था अधिकारी सूचना विभाग रामपाल सिंह रावत सहित विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा हल्द्वानी MBPG कॉलेज में ऑडिशन पंजीकरण की शुरुआतप्रक्रिया
