नरेन्दरनगर। सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के 49वें संस्करण के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें खेल भावना और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वन मंत्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों मंत्रियों का मेला समिति की ओर से पारंपरिक शाल, पहाड़ी टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में सौहार्द, अनुशासन और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का जरिया हैं। उन्होंने कहा कि युवा खेलों को कैरियर के रूप में अपनाकर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। जोशी ने उपस्थित जनसमूह को मां कुंजापुरी के पावन आशीर्वाद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेला न केवल सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि लोक परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर और श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने आकर्षक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। उत्तराखंड पीएससी बैंड और अल्मोड़ा की छोलिया नृत्य टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से वातावरण को लोक रंगों से भर दिया।
खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालयों की टीमों ने मुख्य अतिथि के सम्मुख मार्च पास कर आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
 
					
 
		 
		 
		