मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर धमाकेदार वापसी की है और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म निक्कमा का फिल्म का फस्र्ट लुक शेयर कर कई जानकारी शेयर की है। शिल्पा शेट्टी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया से दूर हो गयी थी।इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया कि अब वह सोशल मीडिया से अलविदा कह रही हैं। उनका कहना था कि वह मोनोटनी से बोर हो चुकी हैं। उन्हें वहां सबकुछ एक जैसा ही दिखाई दे रहा है। इस वजह से वह इस प्लेटफॉर्म से दूर जा रही हैं। जब तक उनको नया अवतार नहीं मिल जाता, वह वापस नहीं आएंगी। अब वह इंस्टाग्राम पर वापसी कर चुकी हैं। शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म निकम्मा का टीजर शेयर किया है। शिल्पा इसमें एक सुपरवुमन के गेटअप में दिखाई दे रही हैं।