गौचर:-अलकनंदा नदी तट पर फंसी गाय को एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय युवाओं के सहयोग से निकाल कर उसकी जान बचा ली है।
रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पूर्व प्रधान प्रकाश रावत ने पुलिस चौकी गोचर को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में अलकनंदा नदी तट पर एक गाय फंसी पड़ी हुई है। जहां से वह आ नहीं सकती है। एसडीआरएफ गोचर को जैसे ही पुलिस चौकी से सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत गाय की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया गया। तथा नदी किनारे फंसी गाय को निकालने में सफलता प्राप्त की। इस कार्य में स्थानीय युवाओं ने भी सहयोग किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ के प्रदीप बिष्ट, देवेंद्र पांडे, विक्रम कन्याल, दीपक, हरीश चंद्र, वृजेश सिंह के अलावा स्थानीय युवकों में मदन मोहन भट्ट, माया राम भट्ट, नरेंद्र लाल, हरीश लाल, मुकेश पुरोहित, विनोद गैरोला, धीरेन्द्र चौधरी रिंकू, देवचंद् ठाकुर, विजय भट्ट मौजूद रहे।