अचानक चट्टान दरकने से ऋषिकेश – बद्रीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास जलेश्वर महादेव के सामने में एक बाइक सवार के दबने की सूचना है। हादसे के बाद यहां मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है।
बुधवार को चट्टान दरकने से यहां काम कर रही एक कम्फ्रेसर मशीन भी भारी बोल्डरों के नीचे दब गई है।
ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर कर्णप्रयाग के समीप जलेश्वर मन्दिर के सामने एन एच 58 मे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान बड़ी चट्टानों को कम्पेशर मशीन द्वारा होल कर रात्रि को चोट की जा रही थी आज 3 बजे करीब सड़क यातायात के लिए चालू था इस दौरान एकाएक चट्टान गिरने से मोटर साईकिल सवार जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ग्राम सिरोली भटोली गैरोली की गोचर की और जाते हुए चट्टान के नीचे दबकर मौत हो गई है जबकि कम्पेश्वर मशीन भी चट्टान के नीचे दबकर मशीन पर आग लगी है खबर मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी कोतवाल ब्रजभूषण सिंह राणा एन एच प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल डे मोके पर पहुँच और सड़क को दोनों ओर से पोकलैंड मशीन से खोलने का कार्य जारी है दोनों ओर से वाहनों की लम्बी कतार लगी है जबकि कई वाहन पोखरी होते हुए ऋषिकेश जा रहे है ।
यहां इन दिनों काफी समय से बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। एनयच द्वारा बोल्डरों को हटाने का कार्य किया जा रहा है।मार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई है।मौके पर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देवमौके पर मौजूद हैं।