टिहरी। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक और विद्यालय स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की मासिक बैठक का आयोजन जिला कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में किया गया। बैठक में विद्यालय भवन निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई और आने वाले समय की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में एनपीसीसी के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था को समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी स्वीकार्य नहीं होगी और हर स्तर पर पारदर्शिता तथा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
प्रधानाचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि भवन निर्माण से जुड़े कार्यों की निगरानी विद्यालय स्तरीय मॉनिटरिंग समिति लगातार कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की एप्रोच रोड के लिए लोक निर्माण विभाग ने 49 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार किया है, वहीं पेयजल लाइन को स्थानांतरित करने का 23 लाख रुपये का प्राक्कलन जल संस्थान द्वारा तैयार किया गया है।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को विद्यालय एप्रोच रोड का प्राक्कलन प्रस्तुत करने और जल संस्थान के अभियंता को पेयजल लाइन स्थानांतरण हेतु साइट विजिट कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों के दौरान जहां तक संभव हो पेड़ों को सुरक्षित रखा जाए।
बैठक में विद्यालय की शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 760 की अपेक्षा 695 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। उन्होंने मरम्मत कार्य, कंप्यूटर, फर्नीचर, पुस्तकालय, खेलकूद और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 21 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा। जिलाधिकारी ने विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस पहल करने और शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।