नगरपालिका क्षेत्र गौचर की उपेक्षा को लेकर लोगों ने जताया शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी

गौचर : नगरपालिका क्षेत्र गौचर की उपेक्षा किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों में क्षेत्रीय विधायक सहित शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही है। नगरवासियों का कहना है कि वर्ष 2012 में प्रदेश के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गौचर में बने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण किया गया था, तब से अब तक सरकारें आईं और गईं लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का न तो अब तक उच्चीकरण किया गया और न ही कोई स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय जांच हेतु उपकरण ही चिकित्सालय में उपलब्ध कराये गये हैं। यही नहीं पालिका क्षेत्र गौचर के लिऐ स्वीकृत इंजीनियरिंग कॉलेज को भी यहां से अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया और अब तो उत्तराखंड बोली भाषा संस्थान भी यहां से हटा दिया गया है। गौचर क्षेत्र की लगातार हो रही उपेक्षा पर नाराजगी जाहिर करते हुये शहरवासी पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी, बिजय प्रसाद डिमरी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, सुनील पंवार, अर्जुन नेगी, धनंजय सेमवाल, सुनील शाह आदि का कहना है कि अब तो यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्याय वह सफाई कर्मचारी को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग पर तीन पट्टियों रानी गढ़, नागपुर व धनपुर के मध्य होने तथा हवाई पट्टी, होने वाले रेलवे स्टेशन गौचर भट्टनगर के बावजूद भी उचित स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य जरूरी सुविधाओं का न होना ही गौचर क्षेत्र की उपेक्षा को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *