देहरादून । विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम, देहरादून ने वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया । मुख्य कार्यक्रम मोथरोवाला में आयोजित किया गया, जिसमें महापौर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामि बंसल, स्थानीय पार्षद तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। नगर निगम ने निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर 5100 पेड़ लगाये । जिनका संरक्षण भी आने वाले दिनों में नगर निगम द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही महापौर द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्तियों को मिशन लाईफ की शपथ भी दिलायी गयी तथा लोगों से प्लास्टिक उत्पाद का उपयोग न करने का आह्वान किया गया।