गौचर। जिलासु की चंडिका भगवती मां पहुंची गौचर नगर पालिका क्षेत्र गौचर में 12 साल बाद 27 गांवों की अराध्य देवी चंडिका मां भगवती अपने ससुराल जिलासु गांव के मंदिर से समस्त क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा नवरात्रों में नौ दिन के पूजा के बाद अपने मायका सरमोला प्रस्थान किया था मंदिर समिति के अध्यक्ष मढ़ापति दिलवर सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों की धियाणियों को अपना आर्शीवाद देती हुयी गत दिवस अपने गौचर प्रवास के दौरान अपने मायके पक्ष के चौहान परिवार में पहुंची मां चंडिका देवी का क्षेत्र वासियों ने पुष्प अक्षत अर्पित कर गर्मजोशी से स्वागत किया
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह चौहान मंजू चौहान पंकज चौहान नीरज चौहान रम्मा देवी प्रीति चौहान दिग्विजय सिंह व पानू चौहान विक्रम सिंह चौहान मनोरमा चौहान राजीव चौहान इन्दू चौहान रिशिता कृतिका जयंती चौहान सक्षम विनोद चौहान अनीता चोहान प्रतीक मनोज चौहान अक्षय चौहान प्रियांशु प्रज्ञा शुभम वाटिका चौहान शिवम एवम संजीव चौहान मुक्ता चौहान मानसी चौहान रिया चौहान अराध्य चौहान आदि ने क्षेत्र की कुशलता की मनौती मांगी
