गोपेश्वर। स्वच्छ भारत मिशन को जन-आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली द्वारा आज रविवार को वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।
अभियान का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर में हुआ, जहाँ माननीय जिला न्यायाधीश श्री विंध्याचल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों तथा प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इसके उपरांत हनुमान मंदिर कलेक्ट्रेट, कुंड कॉलोनी, जी.जी.आई.सी. गोपेश्वर होते हुए मंडल रोड तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया और खुले में कूड़ा न फेंकने, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने तथा सामुदायिक सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
स्वच्छता अभियान केवल जिला मुख्यालय तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि बाह्य न्यायालय कर्णप्रयाग, थराली, जोशीमठ, गैरसैंण एवं पोखरी सहित जनपद की सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में भी स्थानीय स्तर पर अभियान संचालित किए गए। सफाई कर्मियों, अधिकारीगण, विद्यार्थियों एवं आमजन की सक्रिय सहभागिता के साथ पूरे जनपद में स्वच्छता का संदेश फैलाया गया।