वृक्षारोपण के साथ किया जनहितकारी कानूनों का प्रचार
टिहरी। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल, चौखल्याचक, नई टिहरी में एक विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों और विद्यालय प्रबंधन की ओर से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्रों व जनसमूह को विश्व जनसंख्या दिवस की महत्ता से अवगत कराया और जनसंख्या नियंत्रण, सतत विकास और कानूनी जागरूकता के आपसी संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आलोक त्रिपाठी ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी श्राहवीर योजनाश् की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित मदद पहुंचाने और उन्हें कानूनी सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके साथ ही उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम नागरिकों को निःशुल्क कानूनी सहायता दिए जाने की प्रक्रिया और इसके अधिकारों की भी जानकारी साझा की।
शिविर में रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया ने छात्र-छात्राओं को विधिक अधिकारों, बच्चों से संबंधित कानून, बाल विवाह, नशा मुक्ति, शिक्षा का अधिकार और बाल श्रम निषेध से जुड़े प्रावधानों के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से बताया। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए कहा कि यह संस्था समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्गों के लिए एक सशक्त कानूनी सहारा है।
नई टिहरी थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर धनराज सिंह बिष्ट ने साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया दुरुपयोग, पासवर्ड सुरक्षा, महिलाओं से संबंधित अपराधों के कानून और मोटर वाहन अधिनियम के बारे में उपयोगी जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेश नौटियाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता शिविर समाज में व्याप्त विषमताओं को दूर करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने ऐसे आयोजनों को लगातार किए जाने की आवश्यकता बताई ताकि छात्र और आमजन अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग हो सकें।
शिविर में स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं, पराविधिक स्वयंसेवी अरुण कुमार, रीता, मयंक भट्ट, संगीता नकोटी, संगीता रावत, राकेश उनियाल, असलम बेग, आशा धनोला सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्य कर्मचारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सामाजिक जागरूकता के लिए सामूहिक संकल्प लिया।