स्थानीय संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चम्बा में शुरू हुआ भव्य महोत्सव

 उत्तराखंड। सोमवार को बादशाहीथौल, चम्बा में चम्बा महोत्सव-2025 का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने विधिवत पूजन और हवन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2025 तक आयोजित होने वाले विकास एवं पर्यटक मेले के द्वितीय संस्करण की शुरुआत की घोषणा की। चम्बा महोत्सव अपने समृद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्थानीय उत्पादों और पर्यटन को प्रोत्साहन देने वाली गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है, जो हर वर्ष क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार करता है।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि चम्बा महोत्सव उत्तराखंड की परंपराओं, लोकसंस्कृति और हस्तशिल्प को सहेजने और आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करते हैं, बल्कि राज्य के पर्यटन को नई पहचान भी दिलाते हैं। उन्होंने मेला समिति और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा और पर्यटकों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका परिषद चम्बा की अध्यक्ष शोभनी धनोला, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, प्रतापनगर की ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, मेला समिति के अध्यक्ष सुशील सिंह रावत, सचिव पवनेश कुमार सहित जनप्रतिनिधि बलवंत रावत, विजय कठैत, शक्ति जोशी, जयेंद्र पंवार, प्रमोद उनियाल और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *