टिहरी। सोसाइटी ऑफ मिशन 4जी प्लस (गौ, गंगा, गांव और गायत्री) द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में नई टिहरी की प्रख्यात लेखिका और लोक गायिका बीना बोरा को “देवभूमि सशक्त नारी शक्ति सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने उन्हें समाज और लोक संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया।
देहरादून में आयोजित इस समारोह में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, सोसाइटी ऑफ मिशन 4जी प्लस के संस्थापक सुभाष चंद्र भट्ट, महामंत्री मिथिलेश सेमवाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी और डॉ. राकेश डंगवाल भी उपस्थित रहे। समारोह का वातावरण सम्मान और प्रेरणा की भावना से ओतप्रोत रहा, जहां बीना बोरा के कार्यों की सभी ने सराहना की।
पीजी कॉलेज नई टिहरी में कार्यरत बीना बोरा लंबे समय से लोक संगीत और साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके कई गीत यू-ट्यूब पर व्यापक रूप से चर्चित हैं, जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। गायन के साथ ही वे लेखन में भी समान रूप से सक्रिय हैं और समाज के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी रचनाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाती हैं।
बीना बोरा न केवल एक कलाकार हैं, बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी भी हैं। वह विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर गरीब और कमजोर वर्गों की सहायता करती रही हैं। उन्हें पूर्व में “यंग उत्तराखंड अवॉर्ड” और “बेस्ट फीमेल सिंगर” जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीना बोरा जैसी प्रतिभाशाली महिलाएं वास्तव में देवभूमि की सशक्त नारी शक्ति का प्रतीक हैं, जो अपनी प्रतिभा और संवेदना से समाज को नई दिशा दे रही हैं।