त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए पहला रेंडमाइजेशन सम्पन्न

 

टिहरी।  जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह प्रक्रिया चुनावी तैयारियों के महत्वपूर्ण चरणों में से एक है, जिसमें मतदान कार्मिकों का यादृच्छिक (रैंडम) चयन किया गया।

इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कुसुम ने जानकारी दी कि यह रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से तीन चरणों में किया जाता है। पहले चरण में पीठासीन अधिकारी और चार मतदान अधिकारियों का रैंडम चयन होता है। दूसरे चरण में इन चयनित कार्मिकों को मिलाकर मतदान पार्टियों का गठन किया जाता है, जबकि तीसरे और अंतिम चरण में इन पार्टियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर ड्यूटी के लिए तैनात किया जाता है।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि जनपद के सभी नौ विकासखंडों में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारु संचालन हेतु कुल 9972 मतदान कार्मिकों का डाटा राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में फीड किया गया है, जिसमें 3041 महिला कार्मिक भी सम्मिलित हैं। प्रथम रेंडमाइजेशन के अंतर्गत 10 प्रतिशत रिजर्व कार्मिकों सहित मतदान दलों का गठन पूरा कर लिया गया है। प्रत्येक मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी के साथ चार मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे, जिससे कुल पांच सदस्यों की टीम प्रत्येक बूथ पर कार्य करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *