नई टिहरी। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बादशाहीथौल और रानीचौरी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न विकास कार्यों और आगामी चंबा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ढरसाल गांव स्थित मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चंबा को साफ-सफाई सुनिश्चित करने और सीढ़ियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राउंड के मुख्य द्वार के पास रखी रेत-बजरी को तुरंत हटाने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को ग्राउंड के आस-पास स्थित वन भूमि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि मेला आयोजन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं नियमानुसार पूरी की जा सकें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी सौंद कोटी पहुंचीं, जहां स्थानीय लोगों ने रास्ते की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट की मांग रखी। उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ईओ चंबा ने बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए लाइट व्यवस्था को नियमित रूप से सुचारू रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने पक्षी कुंज का भी निरीक्षण किया और ईओ चंबा को परिसर की गंदगी तुरंत साफ करवाने को कहा। उन्होंने एसएचओ को क्षेत्र में नियमित गश्त करने और वन विभाग को पक्षी कुंज में बने तालाबों (पॉन्ड्स) की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने आगे वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी का निरीक्षण किया और परिसर में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से क्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं, ताकि आम जनता को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।