जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर टिहरी से चंबा तक साइकिल रैली का शुभारंभ किया

उत्तराखंड। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार को नई टिहरी से चंबा तक आयोजित “एमटीबी शो” साइकिल रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। डायजर मैदान से रवाना हुई यह रैली ऊर्जा, उत्साह और फिटनेस के संदेश के साथ आगे बढ़ी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हैं, बल्कि राज्य की एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देती हैं।

इस साइकिल रैली का आयोजन जिला पर्यटन विभाग के तत्वाधान में किया गया, जिसमें आईटीबीपी कोटी कॉलोनी और नेहरू युवा केंद्र, टिहरी गढ़वाल का सहयोग रहा। “एमटीबी शो” रैली नई टिहरी से चंबा होते हुए सुलियाधार, रामगांव, जाख और कोटी कॉलोनी तक आयोजित की गई। रैली में लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया, जिन्होंने पूरे जोश और जज़्बे के साथ कठिन पहाड़ी मार्गों पर साइकिल चलाते हुए स्वस्थ जीवनशैली का उदाहरण प्रस्तुत किया।

रैली के दौरान प्रतिभागियों का स्थानीय नागरिकों ने तालियों और जयकारों से उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय और मानसिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *