मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे एक दिवसीय भ्रमण पर, रामनगर कॉर्बेट पार्क के ढेला रेस्क्यू सेंटर का किया निरीक्षण

हल्द्वानी : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार शाम को रामनगर ग्राम सांवल्दे स्थित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हो गई है जिसको लेकर सरकार द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर खड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज स्वयं उनके द्वारा टनकपुर में यात्रा पर जाने वाले पहले दल का स्वागत करते हुए उन्हें यात्रा पर रवाना किया गया।उन्होंने बताया कि धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से यह यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी अधिकारियों को व्यवस्थाओं में लगाया गया है मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मानसून सीजन शुरू हो चुका है जिसको लेकर स्वयं उनके द्वारा कई समीक्षा बैठक ली जा चुकी है जिसमें अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं वहीं उन्होंने कहा कि मानसून को लेकर हमारे सभी तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर नदी नाले अपना रुख बदलते हैं या जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्वयं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले सकते हैं वही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण करते हुए कहा कि कॉर्बेट पार्क हमारी पहचान है और इसे बनाए रखना सब की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि रेस्क्यू सेंटर को बेहतर बनाने के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए प्रयास किए जाएंगे।मुख्यमंत्री धामी रात्रि विश्राम रामनगर में ही करने के बाद रविवार की सुबह कॉर्बेट नेशनल पार्क की के ढेला पर्यटन जोन में सफारी से भ्रमण करते हुए वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही वन्य जीवों का दीदार करने के बाद वापस देहरादून के लिएर वाना होंगे मुख्यमंत्री धामी  ने कहा कि मानसून में पर्यटक तेजी से उत्तराखंड आ रहे हैं उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान पर्यटक नैनीताल कैलाश मानसरोवर यात्रा के साथ ही चार धाम यात्रा एवं कॉर्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण पर आ रहे हैं यह हम सबके लिए गौरव की बात है जिससे लगता है कि उत्तराखंड में मानसून पर्यटक भी अब तेजी के साथ बढ़ रहा है।इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट,भाजपा नेता इंदर सिंह रावत, भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा,पीरुमदारा मंडल अध्यक्ष बेलदेव सिंह रावत,मीडिया प्रभारी अशोक गुप्ता,पूर्व मंत्री दिनेश मेहरा,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रेम मेहरा,पूर्व नगर अध्यक्ष भावना भट्ट,आशा बिष्ट,संजय बिष्ट,शुभम उत्तम,मनोज पांडे,चन्दन बिष्ट, भरत तिवारी,प्रकाश आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *