गोपेश्वर। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से पीएम धन धान्य योजना के शुभारंभ के मौके पर शनिवार को जनपद चमोली में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित चिंतन शिविर में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
जिला पंचायत सभागार, गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। जिसके बाद यहां प्रसारित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्नदाता को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से देश के 100 जनपदों में कृषि विकास के लिए पीएम धन धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके साथ ही आज देश को 42 हजार करोड़ की कृषि परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जा रहा है। जिसके लिए पूरे में जहां किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहयोग किया गया है। वहीं धन धान्य योजना में चयनित जनपदों में मिट्टी और जलवायु के अनुरूप कृषि उपजों के उत्पादन से किसानों को आर्थिक रूप से सबल किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जीएसटी में किए सुधार से सरकार ने किसानों को भी बड़ी राहत देने का कार्य किया गया है। जीएसटी में हुए सुधारों से कृषि उपकरणों और अन्य समाग्री की कीमतों में कमी आई है। जो किसानों के लिए राहत देने की मंशा से किया गया है। उन्होंने पीएम धन धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता योजना का लाभ लेते हुए किसानों से देश के विकास में सहयोगी बनने का आह्वान किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर शुरू की गई पीएम धन धान्य योजना सीमांत क्षेत्र के किसानों के लिए भी उम्मीद की किरण लेकर आया है। योजना के संचालन से चमोली जनपद के किसानों को भी अपनी आर्थिकी को मजबूत करने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने योजना के लिए जनपद चमोली का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।