उत्तरकाशी : देश के वीर सपूतों के सम्मान में ‘शौर्य दिवस’ (कारगिल विजय दिवस) का भव्य आयोजन किया गया। दिवस कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीत और राष्ट्र के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों की शहादत को याद करने के लिए मनाया गया।
जिला मुख्यालय स्थित शौर्य स्थल ज्ञानसू में आयोजित मुख्य समारोह में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, दर्जाधारी राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम शालिनी नेगी सहित अन्य अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने करगिल शहीद दिनेश चंद्र कुमांई के चित्र पर पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर राज. राइफल्स, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस तथा एनसीसी की टुकड़ियों ने शहीदों के सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। समारोह में कारगिल राईफलमैन शहीद दिनेश चंद्र कुमांई की धर्मपत्नी वीरनारी अनीता देवी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों के पराक्रम और बलिदान के कारण हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित बनी हुई हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर जवानों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे सैनिकों ने अकल्पनीय चुनौतियों का सामना करते हुए देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की।
उनकी वीरता और त्याग हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन सदैव तत्पर है और इनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किए जाने हेतु आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया है।