असम से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आए वृद्ध श्रद्धालु के लिए जीवन दायिनी बनी चमोली पुलिस।

चमोली :
जनपद में स्थित श्री बद्रीनाथ धाम में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री बद्री नारायण के दर्शन करने पहुँच रहें हैं। साथ ही चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त चमोली पुलिस के जवान मित्रता,सेवा, सुरक्षा के भाव से श्री बद्रीनाथ धाम में आने वाले दर्शनार्थियों की सेवा में तन-मन से जुटे हैं। इसी क्रम में असम से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आए 64 वर्षीय बुजुर्ग  निपेन्द्र शर्मा  को  हरि दर्शन हेतु लाइन में लगे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर गए।

जिन्हें देख वहाँ ड्यूटी पर नियुक्त होमगार्ड ईश्वरी, व पीआरडी जवान बलवन्त एवं गिरीश ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल SDRF जवानों की मदद से बिना देरी किए निपेन्द्र शर्मा जी को विवेकानंद चिकित्सालय पहुंचाया गया,जहाँ समय पर उपचार मिल पाने के कारण उनको जीवन दान मिल सका।चमोली पुलिस के सेवाभाव से वृद्ध श्रद्धालु एवं उनके परिजन अत्यधिक प्रभावित हुए व जवानों के इस कृत्य के लिए सहृदय आभार प्रकट किया एवं चमोली पुलिस की प्रशंसा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *