देहरादून: देहरादून सोशल नवरात्रि के पावन अवसर पर खासतौर से तैयार किया गया एक विशेष मेन्यू लेकर आ रहा है, जो 22 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा।
व्रत में खाए जाने वाले व्यंजनों को सोशल के खास अंदाज़ में परोसते हुए यह मेन्यू नौ दिनों के उत्सव को और भी स्वादिष्ट व खास बनाने के लिए तैयार किया गया है। देहरादून सोशल में आने वाले मेहमान नवरात्रि थाली का आनंद ले सकते हैं, जिसमें आलू जीरा, टमाटर ग्रेवी में पनीर, मखाना, सामक चावल, फलाहारी पूरी, साबूदाना खीर, साबूदाना वड़ा और पापड़ शामिल हैं। इसके साथ ही मेन्यू में आलू और केले की टिक्की चाट, घी और ताज़े धनिये के साथ बनी सामक चावल की खिचड़ी, पुदीना और नारियल की चटनी के साथ कुरकुरे साबूदाना वड़े, और अंगूर व पुदीना की चटनी के साथ परोसे गए कुट्टू पनीर पकौड़े जैसी लज़ीज़ डिशेज़ भी शामिल हैं।
परंपरा और रचनात्मकता का यह अनोखा संगम देहरादून सोशल के नवरात्रि मेन्यू को न सिर्फ व्रत रखने वालों के लिए बल्कि त्योहार के स्वादों का आनंद लेने वालों के लिए भी खास बनाता है, जिससे यह शहर में उत्सव मनाने की एक बेहतरीन जगह बन जाता है।