कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम मोदी की माता पर की गई टिप्पणी से नाराज भाजपाइयों ने फूंका पुतला

चम्बा । बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर टिहरी में भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। मंगलवार को भारी बारिश के बीच हनुमान चौराहे पर कांग्रेस का पुतला फूंककर कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की भाषा से साफ जाहिर होता है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पहले ही भय और असुरक्षा से ग्रस्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेता बौखलाहट में मर्यादा भूलकर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस की हताशा और राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाता है।
उदय रावत ने कहा कि पीएम मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को जितना अधिक गाली कांग्रेस देगी, उतनी ही तेजी से देश की जनता भाजपा के पक्ष में एकजुट होगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है और कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति जनता पूरी तरह नकार देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *