महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण रोगियों ने बढ़चढ़ कर शिविर का उठाया लाभ

Dehradun:   श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के ‘फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम‘ के अन्तर्गत शनिवार को सहसपुर, देहरादून में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यह स्वास्थ्य शिविर जंगलात रोड, सहसपुर स्थित अनीस अहमद प्रधान के घर पर आयोजित किया गया।  इस स्वास्थ्य शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ अनमोल गोयल व डॉ. दीपा, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग की डॉ राशि वार्ष्णेय, सर्जरी विभाग के डॉ. उपमन्यु जोशी एवम् शिशु व बाल रोग विभाग के डॉं मोहम्मद शाबान व नेत्र रोग विभाग के डॉ. राजेश्वर सिंह एवम् डॉ. सुमित ओली ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए।


शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ब्लड़ शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड़ प्रेशर व नेत्र जॉंचंे भी की गई। शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सहसपुर व इस क्षेत्र के ग्रामों ढाकी, रैदापुर चारबा, कुुशालपुर, लक्ष्मीपुर चांचक व शंकरपुर आदि के 185 (एक सौ पचासी) रोगियों ने लाभ उठाया। आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण रोगियों ने बढ़चढ़ कर शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल से जुड़े श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉं पुनीत ओहरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह शिविर श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के दिशा-निर्देशों पर ‘फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम‘ के अन्तर्गत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *