Dehradun: उत्तराखंड में फिल्म डेस्टिनेशन एवं उत्तराखंड सरकार के सपनों को पंख लगाते हुए उत्तराखंड की बेटी द्वारा निर्मित मर्मस्पर्शी युगल गीत ‘‘आस- त्वे से मिलणै की’’ यूट्यूब पर लॉन्च हुआ है।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति और भावनाओं को संजोए हुए, ‘म्यूज़िकल राब्ता’ के बैनर तले नया गढ़वाली युगल गीत ‘‘आस- त्वे से मिलणै की’’ श्रोताओं के बीच दस्तक दे चुका है। इस गीत को अपनी सुरीली आवाज़ से उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका श्रद्धा कूहुप्रिया और युवा गायक नियो फर्स्वान ने संवारा है।
गीत के बोल लिखे हैं प्रदीप फर्स्वान ने और संगीत संयोजन हैदर अली ने किया है।
‘‘आस- त्वे से मिलणै की’’ एक मन को छूने वाला गढ़वाली प्रेम गीत है, जिसमें प्रेम, विरह और मिलन की भावनाओं के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक जड़ों को बड़े ही भावुक अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है। यह गीत न केवल संगीत प्रेमियों को भावुक करता है, बल्कि उन्हें पहाड़ की मिट्टी और भावनाओं से भी जोड़ता है।इस गीत की शूटिंग उत्तरकाशी ज़िले के सूदूर स्थलों रैथल, भंगेली गाँव और हर्षिल में की गई है।