नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति लागू करने में कथित अनियमितताओं की जांच में कुछ नहीं मिलने पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इसके बाद उनके देश छोड़कर जाने पर भी रोक लग गई है। सिसोदिया ने कहा, “छापे के दौरान सीबीआई को कुछ नहीं मिला। अब, आपने लुकआउट नोटिस का इस्तेमाल किया है कि सिसोदिया उपलब्ध नहीं है, इसके बावजूद मैं राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्र रूप से घूम रहा हूं और आसानी से उपलब्ध हूं। मुझे बताएं कि कहां आना है। सिसोदिया ने हिंदी में ट्वीट करके नोटिस को नौटंकी करार दिया। एक अन्य ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा, “हमारे ऊपर लगाया गया कोई भी झूठा आरोप नहीं चलेगा, हमारे खिलाफ हर केस खारिज हो जाएगा। भगवान हमारे साथ हैं.. हम ईमानदारी से काम करते रहेंगे, उनकी हर साजिश विफल होगी और सच्चाई की हमेशा जीत होगी।